थाना प्रभारी तेंदुआ उनि मुकेश दुबोलि ने धारा 327 व रंगदारी के अपराध मे हिस्ट्रीसीटर आरोपी को किया गिरफ्तार । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, May 22, 2022

थाना प्रभारी तेंदुआ उनि मुकेश दुबोलि ने धारा 327 व रंगदारी के अपराध मे हिस्ट्रीसीटर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

 थाना प्रभारी तेंदुआ उनि मुकेश दुबोलि ने धारा 327 व रंगदारी के अपराध मे हिस्ट्रीसीटर आरोपी को किया गिरफ्तार ।



दिनांक 04.05.2022 को थाना तेंदुआ पर फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मैं अपने घर के बाहर दरवाजे पर खडा था तभी मेरा भाई विनोद रावत आया और बोला मुझे शराब के लिये रुपये दो पैसे नहीं देने की बात पर विनोद गांलिया दी और डण्डा से मारा और आईन्दा रुपये देने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा । रिपोर्ट पर से थाना तेंदुआ पर अपराध क्रमांक 62/22 धारा 327,323,294,506, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की गई एवं गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये । पुलिस द्वारा आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला तो आरोपी थाने का हिस्ट्रीसीटर निकला एवं 15 अपराध पंजीबद्ध निकले । थाना प्रभारी तेंदुआ उनि मुकेश दुबोलिया द्वारा पुलिस टीम बनाकर ग्राम देहरोद, पहाडी, रौंदा के पहुचे तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी विनोद रावत आम रोड पर बैठा है सूचना पर से बरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे मुखबिर के बताये स्थान पर गये तो आरोपी गांव के पास रोड के पास खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागा जिसे घेर कर पकडा आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ की गई तो अपराध  करना स्वीकार किया, पुलिस द्वारा आरोपी हिस्ट्रीसीटर को गिरफ्तार किया गया । 


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी तेंदुआ मुकेश दुबौलिया के अलावा कार्यवाहक उपनिरीक्षक जगदीश रावत, प्रधान आरक्षक विश्वनाथ तोमर, आरक्षक अमरीश कुमार, बलवंत पाल, दूल्हे जामोद, शिववीर सेंगर, विक्रम बाजोरिया, भुवनेश शर्मा और आरक्षक चालक रामअवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment