अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 2000 लीटर लहान एवं कच्ची शराब बनाने की सामाग्री को किया नष्ट - The Sanskar News

Breaking

Monday, May 9, 2022

अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 2000 लीटर लहान एवं कच्ची शराब बनाने की सामाग्री को किया नष्ट

शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 2000 लीटर लहान एवं कच्ची शराब बनाने की सामाग्री को किया नष्ट ।



दिनांक 8 /5/22 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार  भूरिया, व एसडीओपी पिछोर श्री देवेंद्र सिंह कुशवाह के निर्देशन में पुलिस थाना पिछोर द्वारा अवैध शराब के  अड्डों पर छापा मारकर 2000 लीटर लाहन, कच्ची शराब बनाने की सामाग्री व कई शराब भट्टी नष्ट की, थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हिम्मतपुर चौकी  प्रभारी जूली तोमर ने  ग्राम देवगढ़ में अवैध शराब के अड्डों पर छापा मारकर कई अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया व 2000 लीटर लाहन  शराब बनाने का कष्ट किया । इस कार्यवाही मे उनि. जूली तोमर के साथ एएसआई चरण सिंह मांझी व चौकी का स्टाफ शामिल रहा।

No comments:

Post a Comment