शिवपुरी जिले के पुलिस थाना कोलारस पर दिनांक 31.01.2022 को कोलारस पुलिस द्वारा ग्राम सिद्धपुरा से 1400 लीटर ओ.पी. शराब तथा 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई थी जिसके आरोपी पंकज पुत्र रामपाल कंजर उम्र 37 साल एवं रामपाल पुत्र कन्हैया कंजर उम्र 40 साल निवासी गण सिद्धपुरा थाना कोलारस मौके से फरार हो गये थे जिनके विरूद्ध थाना कोलारस मे अपराध क्रमांक 33/22 एवं 34/22 धारा 34(2),49क आवकारी एक्ट पंजीबद्ध किये गये थे । उपरोक्त आरोपीगणो पर पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा 02-02 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था । जिला शिवपुरी मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भुरिया के मार्गदर्शन मे शराब माफियाओ एवं फरार आरोपियो की धरपकङ के चलाये जा रहे अभियान मे एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री विजय कुमार यादव द्वारा टी.आई. कोलारस मनीष कुमार शर्मा को सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर पुलिस थाना कोलारस की दो टीमें घटित की गई जिन्होने आज दिनांक 24.05.2022 को 02-02 हजार रूपये के फरार ईनामी माफियाओ पंकज कंजर , रामपाल कंजर को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 10-10 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किये गये है । ईनामी बदमाशो के पूरे परिवार पर महिलाओं सहित करीब 30 प्रकरण अवैध शराब के थाना कोलारस एवं जिले के अन्य थानों में दर्ज है ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक मनीष कुमार शर्मा, उनि0 हुकुम सिह मीणा ,सउनि0 रामसिंह भिलाला, प्र.आर. 475 नरेश दुवे, प्र.आर. 394 विशाल सिंह, प्र0आर0 776 नीतू सिंह , प्र.आर 475 नरेश दुवे , आर. 958 अनिल जादौन , आर. 237 नाहर सिंह, आर0 565 गजराज सिंह, आर. सुनील रघुवंशी, आर. 90 परवेन्द्र रावत, आर. 763 दिग्विजय सिंह, आर. 925 बलवीर सिंह की विशेष भूमिका रही
No comments:
Post a Comment