शिवपुरी पुलिस के सभी अधिकारियों एवं थानों ने की कोम्मिंग गस्त अपराधियों पर की कार्यवाही - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, April 27, 2022

शिवपुरी पुलिस के सभी अधिकारियों एवं थानों ने की कोम्मिंग गस्त अपराधियों पर की कार्यवाही

शिवपुरी पुलिस के सभी अधिकारियों एवं थानों ने की कोम्मिंग गस्त अपराधियों पर की कार्यवाही ।



बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा सभी एसडीओपी एवं समस्त थानों को कोम्मिंग गस्त करके अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं । जिसके तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये दिनांक 26-27.04.2022 की दरम्यानी रात्री को शिवपुरी पुलिस ने कोम्मिंग गस्त कर अपराधियों पर कार्यवाही की है जिसमे सभी अनुभागों के एसडीओपी एवं समस्त थानों ने कार्यवाही की है । शिवपुरी शहर मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव एवं शहर के थानों ने शिवपुरी मे कोम्मिंग गस्त की । कोम्मिंग गस्त के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा 76 गुण्डों को चैक किया, 71 एचएस को चैक किया, संपत्ती संबंधी 46 अपराधियों को चैक किया गया, अबैध शराब के 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये, 43 गिरफ्तारी एवं 28 स्थाई वारंट तामील किये गये, 01 फरारी बदमास को गिरफ्तार किया, धारा 151व की एक कार्यवाही की, आर्म्स एक्ट के तीन प्रकरणों मे एक कट्टा जप्त किया, धारा 327 भादवि के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, धारा 302 भादवि मे दो स्थाई बारंटियों को गिरफ्तार किया गया एवं चोरों पर कार्यवाही करते हुये चोरी की 01 मोटर सायकल को जप्त किया । 

शिवपुरी पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों के मन मे भय का माहोल उतपन्न हुया है एवं अपराधियों के खिलाफ शिवपुरी पुसिल की यह कार्यवाही सतत चलती रहेगी जिससे अपराधों पर रोक लगाई जा सके एवं आमजन को हो रही समस्या का समाधान आरोपियों पर कार्यवाही कर किया जा सके ।

No comments:

Post a Comment