15 दिवसीय योगा एंड फिटनेस कैंप एक मई से
शिवपुरी, 27 अप्रैल 2022/ जिले के युवाओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय पर 15 दिवसीय योग एंड फिटनेस कैंप 1 मई 2022 से श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर जाधव सागर शिवपुरी में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक एवं फिटनेस ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले युवकों को अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते बताया कि खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार जिले के युवाओं को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने हेतु जिला मुख्यालय के 12 स्थानों पर ओपन जिम स्थापित की गई है, जिसका उपयोग कर आम जनता अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहीं है। इसी कम में 1 मई से 15 दिवसीय योग एवं फिटनेस कैंप का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में किया जा रहा है। इच्छुक युवकों से अनुरोध है कि आयोजित कैंप में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ के गुर सीख सकते है। कैंप में सम्मिलित होने हेतु राशि 300 रूपए पंजीयन शुल्क निर्धारित है। सम्मिलित होने वाले युवकों को अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन https://forms.gle/
No comments:
Post a Comment