आमोलपठा/* में आयोजित श्रीमद् भागवत् कथा के कल अंतिम दिन सुदामा चरित्र और पारिक्षित मोक्ष कथा के साथ पूरी हुई और आज पूर्ण आहुति और भण्डारे के साथ कथा का समापन हुआ।भण्डारा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हुआ। उससे पहले हवन पूजन कर समिति के लोगों ने पूर्ण आहुति दी। कथा व्यास सुशील कुमार शास्त्री जी महाराज खडीचा बालो के द्वारा किया जा रहा था।बीती 18 जनबरी से कलश एवं शोभा यात्रा के साथ भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान विष्णु के सभी अवतारों की कथा को संक्षिप्त रूप से कथा व्यास सुशील कुमार शास्त्री खडीचा बालों के द्वारा महाराज द्वारा भक्तों को बताई। वहीं कृष्ण जन्मोत्सव और होली उत्सव भी कथास्थल पर बड़ी धूमधाम से बनाया गया। कल अंतिम दिन विवाह चरित्र, सुदामा चरित्र और पारिक्षित मोझ की कथा सुनकर वहां मौजूद भक्तगण भावुक हो उठे। वहीं कथा के अंत में होली उत्सव भी मनाया गया और कथा को विश्राम दिया गया। वहीं आज सुबह कथास्थल आमोलपठा पुलिस चौकी के पास रखीबाले खेत मैदान में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें यजमान रामेश्वर दयाल शर्मा एवं पुरोहित परिवार सहित ने सपत्नीक यज्ञ में पूर्ण आहुति दी। इसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन कथा प्रांगण में किया गया जो दोपहर से प्रारंभ होकर देर रात तक चलेगा। पुरोहित परिवार के द्वारा आमोलपठा में भागवत कथा स्थल पर एक गरीब परिवार की कन्या का विवाह किया जा रहा है जहां पर पुरोहित परिवार के द्वारा विवाह में पूरी ब्यवस्थाए की गई एवं उन्हीं के द्वारा टीका दिया गया है। वही कन्यादान लड़की के पिता द्वारा लिया गया है बही पुरोहित परिवार के द्वारा बरातियो का स्वागत किया गया । 👉पत्रकार लाला परिहार की रिपोर्ट(अमोल पठा)
Thursday, November 25, 2021

Home
Unlabelled
अमोलपठा-भागवत कथा का समापन*पूर्णाहुति एवंभंडारा एवं कथा स्थल पर एक कन्या विवाह पुरोहित परिवार के द्वारा किया जा रहा।
अमोलपठा-भागवत कथा का समापन*पूर्णाहुति एवंभंडारा एवं कथा स्थल पर एक कन्या विवाह पुरोहित परिवार के द्वारा किया जा रहा।
Share This
About rajendragupta9979@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment