श्री बाकेबिहारी महाराज की ,रासलीला मे अदभुत झाकियों के साथ शरद पूर्णिमा पर गिरराज धाम मे विशाल भण्डारा का हुआआयोजन।
शिवपुरी।चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे श्री बाकेबिहारी सरकार की कृपा से पूज्य पिता कीर्ति शेष नंदकिशोर डेगरे की पुण्य स्मृति मे प्रति बर्ष की तरह इस बर्ष भी प्रथम परिक्रमा मार्ग मे श्री गिरराज धाम, गोवर्धन मथुरा मे विशाल भण्डारे का
आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर, बुधवार, शरद पूर्णिमा के अवसर पर किया गया।इस अवसर पर छप्पन भोग,और रासलीला जैसे अन्य धार्मिक कार्यक्रमो के साथश्री बाके बिहारी जी,श्री बजरंगबली, श्री शंकर की अदभुत झांकियों का प्रदर्शन किया।सभी शामिल धर्मप्रेमी वंधुओ ने हर्ष उल्लास के साथ श्री गिरराज महाराज की परिक्रमा मे शामिल होकर धर्म लाभ लिया।इस कार्यक्रम मे चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा की पदाधिकारियों के साथ गहोई समाज के सभी बंधुजन शामिल रहे।
आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर, बुधवार, शरद पूर्णिमा के अवसर पर किया गया।इस अवसर पर छप्पन भोग,और रासलीला जैसे अन्य धार्मिक कार्यक्रमो के साथश्री बाके बिहारी जी,श्री बजरंगबली, श्री शंकर की अदभुत झांकियों का प्रदर्शन किया।सभी शामिल धर्मप्रेमी वंधुओ ने हर्ष उल्लास के साथ श्री गिरराज महाराज की परिक्रमा मे शामिल होकर धर्म लाभ लिया।इस कार्यक्रम मे चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा की पदाधिकारियों के साथ गहोई समाज के सभी बंधुजन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment