शिवपुरी पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार । - The Sanskar News

Breaking

Monday, September 13, 2021

शिवपुरी पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

द संस्कार न्यूज़ 13/09/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
  शिवपुरी -दिनांक 03.09.2021 को फरियादी ने थाना करैरा आकर रिपोर्ट किया कि करीब छः लोग बन्दूक, अधिया व तलवार लेकर उसके घर आये और उसके पिता को गंदी गंदी गालियां देने लगे और कट्टे से फायर कर दिया जो फरियादी के पिता को  लगा एवं एक गोली सिर मे लगी जिसके चलते फरियादी के पिता की मृत्यु हो गई थी । उक्त घटना पर से थाना करैरा मे अपराध क्रमांक 489/2021 धारा 302,294,147,148,149 भादवि का पंज्जीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने आरोपीगयों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये ।

अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के नेतृत्व मे आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । आज दिनांक को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त घटना को कारित करने बाले आरोपी दिनारा के पास देखे गये हैं, सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी करैरा निरी. अमित भदौरिया मय पुलिस बल के मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो उक्त घटना को कारित करने बाले तीन आरोपी मिले जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया, आरोपीगणों को निशादेही पर से घटना मे प्रयुक्त अधिया एवं तलवारें जप्त की गई । बाद आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा, थाना प्रभारी करैरा निरी. अमित भदौरिया, उनि. कुलदीव सिंह, उनि. विजय खत्री, आर. अरविन्द माझी, दीपेन्द्र गुर्जर, शैलेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment