गांव के नाम से क्योंस्क सेंटर संचालित हो रहे हैं बैराड़ में । - The Sanskar News

Breaking

Friday, September 10, 2021

गांव के नाम से क्योंस्क सेंटर संचालित हो रहे हैं बैराड़ में ।

द    संस्कार न्यूज़ 11/09/2021

बैराड़ - गांव के नाम से लिए किओस्क बैंक सेंटर बैराड़ में ही संचालित हो रहे हैं लगभग 8 से 10 किओस्क का सेंटर गांव के नाम से दर्ज है वह फिलहाल में बैराड़ मैं ही संचालित हो रहे हैं

गांव के लोगों को लेन-देन करने में तथा पेशन निकालने  लगभग 20 से 30 किलोमीटर तक आना पड़ता है
इन सभी गांव की किओस्क बैंक बैराड़ में हूं संचालित हो रही है जिसमें गुरीच्छा,ककरौआ,धौरिया,
फुलीपुरा,अमरपुर,टौरिया खालसा,बरौद,खठका,
बीलबरा,मारौरा खालसा,पटेबरी,खरई जालिम,कालामढ 
इन सभी गांव की    किओस्क सेंटर बैराड़ में ही संचालित हो रहे हैं जिससे इन सभी गांव के लोगों को अपनी पेशन निकालने तथा किसी भी प्रकार के लेन देन करने बैराड़ आना पड़ता है कुछ लोग लगभग सभी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं तथा जब वह  पैसा निकाल बैराड़ आते  हैं तो उनसे मनमाना परसेंट पैसा लिया जाता है

No comments:

Post a Comment