न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ 14 एवं 15 जुलाई को दो दिवसीय प्रवास के दौरान दतिया जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री धाकड़ 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे पोहरी से दतिया जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 3 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6.30 बजे दतिया से ओरछा के लिए प्रस्थान करेंगे। ओरछा में रात्रि विश्राम उपरांत 15 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे ओरछा में रामलला के दर्शन करेंगे। प्रातः 10 बजे ओरछा से दतिया प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11 बजे जनता एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। दोपहर 12 बजे जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेंगे। अपराह्न 4.30 बजे भाजपा कार्यालय दतिया में पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। शाम 7 बजे दतिया से पोहरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment