दूसरे दिन भी भूकंप के झटकों से कांपी बीकानेर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता - The Sanskar News

Breaking

Thursday, July 22, 2021

दूसरे दिन भी भूकंप के झटकों से कांपी बीकानेर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता

 दूसरे दिन भी भूकंप के झटकों से कांपी बीकानेर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता

बीकानेर में बुधवार को भी भूकंप (Bikaner Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए थे. सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटकों से इलाके में हड़कंप मच गया था. लगातार दूसरे दिन भूकंप आने से लोग परेशान हैं.

Rajasthan Earthquake: दूसरे दिन भी भूकंप के झटकों से कांपी बीकानेर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता
राजस्थान के बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.

राजस्थान के बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भूकंप (Bikaner Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. नेशनल सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. लगातार दूसरे दिन बीकानेर भूकंप से दहल गया है. इस घटना में जान-माल के नुकसान की कोई खबर फिलहाल नहीं है. बुधवार को भी बीकानेर में भूकंप आया था.

बुधवार सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटकों से इलाके में हड़कंप मच गया था. नेशनल सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी. हालांकि इसकी वजह से किसी भी तरह के नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई थी. जिस वक्त भूकंप आया ज्यादातर लोग घरों में सो रहे थे.

भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती

बुधवार को भी आया था भूकंप

बीकानेर में आज लगातार दूसरे दिन भूकंप आने से हड़कंप मचा हुआ है. राहत की बात ये है कि किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. कल सुबह तड़के तेज झटके महसूस किए गए थे. आज फिर से भूकंप आया है. जिसकी वजह से वहां के लोग दहशत में हैं.

बीकानेर के साथ ही कल मेघालय में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. यहां पर रात को करीब 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया था. यह भूकंप पश्चिम गारो हिल्स में महसूस किया गया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 दर्ज की गई थी.  देश में हर दिन कहीं न कहीं भूकंप के झटके देखने को मिल रहे हैं. गुजरात के राजकोट में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार तड़के 3:37 बजे भूकंप के झटके से राजकोट के दक्षिणी इलाके में धरती कांपी.

No comments:

Post a Comment