जिला धार के तह, धार से खबर
आज दिनांक 20-07-2021 को 34वीं वाहिनी, धार में व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन, इंदौर की गरीमामय उपस्थिति रही
साथ ही श्री आलोक कुमार सिंह] कलेक्टर जिला धार] श्री आदित्य प्रताप सिंह] पुलिस अधीक्षक जिला धार, श्री तुषारकान्त विद्यार्थी, सेनानी, 34वीं वाहिनी विसबल, धार, श्री देवेन्द्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धार, श्रीमती रचना भदौरिया, उप सेनानी, श्री राधेश्याम सोलंकी, सहायक सेनानी, सुश्री अंकिता सुल्या, सहायक सेनानी, श्री सौरभ तोमर, सहायक सेनानी, 34वीं वाहिनी विसबल धार कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समस्त अधिकारियों एवं इकाई के कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में 34वीं वाहिनी परिसर में कई किश्म के 3000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम उपरांत श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन, इंदौर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों के साथ वाहिनी का भ्रमण कर वाहिनी में निर्माणाधीन ऑफीसर्स मेस, वाहिनी क्वार्टर गार्ड एवं वाहिनी में पिछले एक वर्ष में किये गये कार्यो के प्रजेंटेशन का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री आलोक कुमार सिंह, जिला कलेक्टर जिला धार द्वारा वाहिनी को प्रशिक्षण एवं फायरिंग रेंज हेतु अतिरिक्त 25 एकड भूमि शीघ्र आवंटित करने की बात कही गई।
No comments:
Post a Comment