न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
पोहरी - मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के लिए पूरी संवेदना के साथ कार्य करती हैं इसी क्रम में मध्य प्रदेश शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों के प्रति भी शासन बहुत ही संवेदनशील होकर कार्य करती हैं इसी क्रम में विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों का चिकित्सीय परीक्षण उपरांत दिव्यांग छात्रों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण वितरित किए जा रहे हैं आज पोहरी अनुभाग में एसडीएम जेपी गुप्ता जी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पांडे जी, बीआरसीसी श्री अचल सिंह कुशवाहा जी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री श्री पृथ्वीराज सिंह जी, मंडल अध्यक्ष श्री आशुतोष जैमिनी जी के साथ मुझे भी दिव्यांग भाई-बहनों से रूबरू होने का अवसर मिला ।
मैंने भी दिव्यांग भाई-बहनों के परिजनों से उनके सेवक एवं पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री माननीय श्री सुरेश धाकड़ जी के निर्देशानुसार उनके ओर से हर वक्त जरूरत पर पूरी मदद का आश्वासन उनकी ओर से दिया।
No comments:
Post a Comment