मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी अव है आपकी बारी करैरा जनपद पंचायत में कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण का हुआ शुभारंभ जिसमें मुख्य अतिथि जनपद सीईओ मनीषा चतुर्वेदी और S.A.D.O वाई,एस,यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया जिसमें पहला टीका एक 66 वर्ष महिला बेवा शीला साहू ने लगवाया और दूसरा टीका महिला 36 वर्ष मनोरमा साहू ने लगवाया और उन्होंने उन सभी लोगों से कहां इस महामारी मैं टीका ही एक ऐसा उपाय है जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में सक्षम है इसलिए टीका सभी लोग अवश्य लगवाएं जिससे हम और आप सुरक्षित रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन टीके से किसी को कोई हानि नहीं होगी यह बात 66 वर्ष की महिला बेवासीलू साहू ने जनता से कीअपीलठीक है लगवाने के बाद भी मास्क अवश्य पहनेएवं 2 गज की दूरी बनाकर रखें यही एकमात्र उपाय है हरी निवास साहू पत्रकार मोः7879994632 (करैरा) राजेंद्र गुप्ता (संभागीयब्यूरो) मो-8435495303
Wednesday, June 23, 2021
Home
Unlabelled
करैरा -कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ जनपद सीईओ मनीषा चतुर्वेदी , S,A,D, O वाई एस यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
करैरा -कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ जनपद सीईओ मनीषा चतुर्वेदी , S,A,D, O वाई एस यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment