नोडल अधिकारी ग्राम एवं वार्ड स्तरीय समितियों के साथ बैठक करें- कलेक्टर बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, May 19, 2021

नोडल अधिकारी ग्राम एवं वार्ड स्तरीय समितियों के साथ बैठक करें- कलेक्टर बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश

 नोडल अधिकारी ग्राम एवं वार्ड स्तरीय समितियों के साथ बैठक करें- कलेक्टर

बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश


शिवपुरी, 19 मई 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने शहरी क्षेत्र के वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में सभी विकासखंडों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। स्थानीय स्तर पर बेहतर निगरानी एवं जनजागरूकता के लिए ग्राम एवं वार्ड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट समूह का गठन किया गया है। इस संबंध में सभी नोडल अधिकारियों को ग्राम एवं वार्ड स्तरीय समितियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिले में 50 सेक्टर बनाए गए हैं जिनमें प्रत्येक सेक्टर के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। एक ब्लॉक में लगभग 6 सेक्टर हैं और विकासखंड स्तर पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में समीक्षा करते हुए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारी उनके अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा करें और सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड एवं ग्राम पंचायतों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के साथ समय समय पर बैठक आयोजित करें, जिससे कि स्थानीय स्तर पर बेहतर निगरानी की जा सके और यदि कोई समस्या है उसकी भी जानकारी समय पर मिल सके। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। सभी को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार किल कोरोना अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम द्वारा सर्वे किया जा रहा है उसी प्रकार बीएलओ की टीम भी लगाई जाएगी जो घर-घर जाकर सर्वे करेगी।

No comments:

Post a Comment