दतिया-भाजपा युवा नेता सुकर्ण मिश्रा ने कहा कोई नहीं रहेगा।भूखा लॉकडाउन हे तो क्या हुआ ।
भाजपा युवा नेता सुकर्ण मिश्रा का इस आपदा की घड़ी में प्रदेश के गृहमंत्री एवं दतिया के विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा के पुत्र डॉ.सुकर्ण मिश्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इस आपदा की घड़ी में निरंतर गांव गांव कर रहे हैं भ्रमण एवं लोगों को राशन सामग्री का कर रहे।वितरण!आज मंगलवार को डॉ. सुकर्ण मिश्रा द्वारा जिले की तहसील बडोनी के वार्ड नंबर 15 एवं ग्राम जखोरिया में लोगों के बीच जाकर राशन सामग्री के वितरण की साथ ही कहा कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा निरंतर दतिया वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं जिन लोगों के पास राशन नहीं पहुंच पा रहा है बो भूखे नहीं रहेंगे! उन लोगों के पास हर मदद पहुंचेगी दतिया क्षेत्र वासियों के लिए! तथा साथ में उपस्थित पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने भी संबोधित करते हुए कहा गृहमंत्री के प्रयासों से दतिया एक ऐसा जिला है जहां इस आपदा में दवाई, पलंग राशन आदि की कोई कमी नहीं है इस कार्यक्रम के दौरान ASP कमल मौर्य, बडोनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, अतुल भूरे चौधरी साथ में उपस्थित रहे!
राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो ग्वालियर
खबरें एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें
व्हाट्सएप नंबर:-8435495303
No comments:
Post a Comment