महाराष्ट्र : विरार के covid विजय वल्लभ हॉस्पिटल के आईसीयू में आग लगने से 12 लोगों की मौत - The Sanskar News

Breaking

Thursday, April 22, 2021

महाराष्ट्र : विरार के covid विजय वल्लभ हॉस्पिटल के आईसीयू में आग लगने से 12 लोगों की मौत

23 अप्रैल 2021

मुंबई, 22 अप्रैल: महाराष्ट्र में कोरोना संकट के बीच एक कोविड-19 अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आ रही है। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। मुंबई से सटे विरार इलाके में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूचना दी है कि पालघर जिले के एक कोविड अस्पताल में आग लग गई है। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। घायल मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है। 12 लोगों की आग में झुलसने से मौत हो गई है।

माना जा रहा है कि एसी में शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी थी। आग अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर शुक्रवार (23 अप्रैल) तड़के 3 बजे लगी थी।

वसई विरार नगर निगम कोरोना कंट्रोल रूम ने इस बात की पुष्टी की है कि विरार इलाके में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगी है, जिसमें 12 मरीजों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। आग बुझाने की कोशिश जारी है।

No comments:

Post a Comment