इंदौर: इंदौर में कोरोना नियम की धज्जियां उड़ाई गयी है. राऊ में बिना अनुमति के शादी और रिसेप्शन के दो मामले सामने आए है. दोनों ही मामलों में पुलिस मेहमान बनकर पहुंची ताकि मामले की असलियत सामने आए. पुलिस को देखकर कई लोग भाग खड़े हुए हालांकि 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है.
पहला मामला
पहले मामले में कोरोना महामारी में परमिशन बिना ही एक भाई अपने छोटे भाई की शादी का जश्न मना रहा था. शादी में उसने दोस्तों और परिचितों को भी आमंत्रित किया था. पुलिस जब पंडाल में मेहमान बनकर पहुंची तो यहां लोग लजीज़ व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे थे और शादी का आनंद ले रहे थे.जैसे ही पुलिस पहुँची तो पुलिस को देख यहां अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग पनीर-गुलाब जामुन का लुत्फ ले रहे थे.
दूसरा मामला
दूसरे मामले में मां ने बेटे की शादी की तैयारी तो कर ली थी. मेहमानों की लिस्ट भी बना ली, यहां तक कि शादी में मेहमान भी पहुंच गए, लेकिन बिना अनुमति ही भीड़ जुटा ली गई. अब मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है.
पुलिस का एक्शन
पुलिस की माने तो बताया गया कि पहले मामले में नरेन्द्र गोयल निवासी ब्रज विहार काॅलोनी और परम सिंह परमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नरेंद्र बिना अनुमति के भाई की शादी की पार्टी दे रहा था. दूसरे मामले में पुलिस ने दूल्हे अर्जुन की मां आशाबाई, जीजा राजेश और 18 साल के भांजे आयुश के खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस की मानें तो आशाबाई अपने बेटे अर्जुन की शादी कर रही थी.
No comments:
Post a Comment