कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव शर्मा बामौर ने अंजनी पुत्र राम दूत संकट मोचन हनुमान जी महाराज के प्रगट जन्मोत्सव की शिवपुरी जिला वासी एवं संपूर्ण भारत वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां दी बालाजी सरकार से गौरव शर्मा ने कामना की कहा कि प्रभु मेरे भारत देश में कोरोना महामारी जैसे संकट का सर्वनाश कीजिए मेरे भारतवासियों की रक्षा कीजिए,, गौरव शर्मा बामौर ने कहा कि मेरे आराध्य देव बाला जी सरकार से में जो भी कामना करता हूं बाबा मेरी कामना को पूर्ण करते हैं मैं बाबा से यही कामना करता हूं कि मेरे भारतवासियों को स्वस्थ एवं सुखी रखें और कोरोना महामारी का सर्वनाश करें,, गौरव शर्मा प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस ने कहा कि मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें माक्स सैनिटाइजर का उपयोग करें और साफ एवं स्वच्छ रहें घर पर रहे आवश्यक कार्य से ही बाहर जाएं 2 गज की दूरी बनाकर रखें 2 गज दूरी माक्स जरूरी ! गौरव शर्मा बामौर ने कहा कि मेरे सभी देशवासियों को जय जय श्री राम
पवन पुत्र रामदूत हनुमान जी के प्रगट जन्म उत्सव की शुभकामनाएं दी कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव शर्मा ने
No comments:
Post a Comment