खरई मेला ग्राउंड मे माॕ बीजासन के मंदिर पर कोटा ,शिवपुरी से पधारे हुये कलाकारो द्धारा भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ - The Sanskar News

Breaking

Thursday, April 15, 2021

खरई मेला ग्राउंड मे माॕ बीजासन के मंदिर पर कोटा ,शिवपुरी से पधारे हुये कलाकारो द्धारा भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ

खरई मेला ग्राउंड मे माॕ बीजासन के मंदिर पर कोटा ,शिवपुरी से पधारे हुये कलाकारो द्धारा भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ 
माता बिजासन के मंदिर पर खरई में भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया  अधिक से अधिक गांव वाले पधार कर भजन का आनंद लिया एवं कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए माता बिजासन के यहां इस मंदिर पर आए दिन भजन संध्या का कार्यक्रम होता रहता है और एक से बढ़कर एक कलाकार आते है माता की कृपा भक्तों पर बनी रहती है यहां बिजासन माता के मंदिर पर कई वर्षों पुराना मेला भी लगता है जो नवरात्रि के बाद शुरू होता है और 4 दिन चलता है वह बहुत विशाल मेला भरता है यहां पर बाहर से पधार कर नाल उठाने वाले लोग भी आते हैं एवं कबड्डी वाले लोग भी आते हैं जो माता के मेला का उत्साह बढ़ाते हैं  कबड्डी एवं नाल  वाले लोगों को देखने के लिए  बहुत भीड़ हो जाती है कोविड-19 के कारण 2 साल से मेला नहीं भर रहा है इसलिए गांव एवं क्षेत्र के लोग मेला का आनंद नहीं ले पा रहे हैं

No comments:

Post a Comment