इस दौरान बी.एम.ओ श्री संजीव सांडे, सी.डी.पी.ओ श्री अरविंद तिवारी, बी.ई.ई.सी.ओ प्राची गुप्ता, पीएचई सहायक मंत्री अशोक चतुर्वेदी, एई.एम.पी.एबी घनश्याम दक्ष, के.एस.ओ पी.सी.चन्द्रवंसी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।एसडीएम श्रीमती काजल जावला ने कहा सभी अधिकारी जनसुनवाई के आवेदनों को गंभीरता से लेकर समय-सीमा में निराकरण करें। आयुष्मान कार्ड की प्रगति को लेकर महिला बालविकास अधिकारी, वी.एम.ओ ,वी.ई एवं वी.एल.ई को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनाए जाए। श्रीमती जावला ने शहरी क्षेत्र की प्रगति को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं इसका प्रचार-प्रसार करें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका हितग्राहियों को केंद्र तक लाने की व्यवस्था करेंगी। इसके पश्चात जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना।
राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो)
मों-8435495303
No comments:
Post a Comment