पिछोर - जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने एस डी एम काजल जावला ने अधिकारियों को दिए निर्देश । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, March 23, 2021

पिछोर - जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने एस डी एम काजल जावला ने अधिकारियों को दिए निर्देश ।

पिछोर -23 मार्च 2021/ तहसील  में पिछोर आज मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एसडीएम काजल जावला ने पूर्व के प्रकरणों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली। लंबित शिकायत होने पर संबंधित अधिकारी को शीघ्र आवेदन के निराकरण पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी प्रकरणों को समय-सीमा में भेजा करें। जनसुनवाई में आवेदक छोटी राजा यादव हाल निवास राजामहादेव पिछोर की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए महिला बाल विकास अधिकारी अरविंद तिबारी को निर्देश दिए कि महिला की मदद करें और सीडीपीओ अरविंद तिवारी द्वारा तुरंत वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी पर काउंसलिंग की गई और जन अभियान परिषद से भी महिला को काम दिलाने की बात हुई। जन सुनवाई के दौरान बिजली विभाग के 4 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें बिजली विभाग द्वारा अधिक बिजली के बिल एवं प्रकरण बनाए गये इन सभी प्रकरणों में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री घनश्याम दक्ष को सभी आवेदन देते हुए निर्देश दिए कि  इनकी सही जांच कराकर शीघ्र निराकरण करें। बिजली विभाग के एक आवेदन में श्री दक्ष ने बताया कि अगर गांव वाले लाइट चालू करना चाहते उनके लिए सुपर विजन योजना के तहत 5 परसेंट राशि जमा कराना होगा। इसके साथ ही एसडीएम द्वारा अन्य प्रकरणों की सुनवाई कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान पीएचई सहायक यंत्री अशोक चतुर्वेदी एसएडीओ श्री त्यागी, बीएमओ संजीव संडे, वेटनरी ऑफिसर डॉ.हेमंत ओझा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो)
मों-8435495303

No comments:

Post a Comment