अनुबंधित निजी गोदाम संचालकों को भी दिया जाएगा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 10, 2021

अनुबंधित निजी गोदाम संचालकों को भी दिया जाएगा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य

अनुबंधित निजी गोदाम संचालकों को भी दिया जाएगा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य
शिवपुरी, 10 मार्च 2021/ एमपीडब्ल्यूएलसी की संयुक्त भागीदारी योजना अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य अनुबंधित निजी गोदाम संचालकों को भी देने का प्रावधान किया गया है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने मप्र.स्टेट वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स, कार्पोरेशन के प्रबंधक को निर्देश दिए है कि शिवपुरी जिले में गेहूं उपार्जन के लिए 3000 मे.टन या अधिक क्षमता के रिक्त गोदाम की सूची इस कार्यालय को उपलब्ध करायें।
समाचार क्रमांक 102/2021     ---00---


No comments:

Post a Comment