पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस परेड ग्राउण्ड मे तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का सुभारंभ किया । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, February 18, 2021

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस परेड ग्राउण्ड मे तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का सुभारंभ किया ।

 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस परेड ग्राउण्ड मे तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का सुभारंभ किया ।



आज के दौर मे पुलिस के सामने चुनौंतियां बढ़ी है, इन चुनौंतियों और ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कई बार मानसिक तनाब का सामना करना पड़ता है । पुलिस महकमे मे खेलकूद से न केवल अनुशासन बनाने मे सहायता मिलती है, बल्की पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है, मानव जीवन मे खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान है । जिस हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का पुलिस परेड ग्राउण्ड मे आयोजन किया जा रहा है जो आज दिनांक से 20.02.2021 तक चलेगी, खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों से पूरे अनुशासन तथा सच्ची खेल भावना के खेलने का आग्रह किया । तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता मे जिसमे सभी अनुभागों की टीमें एवं पुलिस लाइन की टीम भाग ले रही हैं । इस खेल प्रतियोगिता मे बॉलीवाल एवं रस्सा कसी की प्रतियोगिता रखी गई है । आज दिनांक को प्रतियोगिता का सुभारंभ पुलिस लाइन एवं कोलारस अनुभाग की टीम के वॉलीबाल मैच से हुया जिसमे पुलिस लाइन की टीम विजेता रही, इसी क्रम मे दूसरा मैच करैरा अनुभाग एवं कोलारस अनुभाग के बीच हुआ जिसमे करैरा अनुभाग की टीम बिजेता रही ।


खेल प्रतियोगिता के सुभारंभ मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी, एसडीओपी पिछोर, एसडीओपी करैरा, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, सूबेदार भानुप्रदाप सिंह, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, थाना प्रभारी फिजीकल, उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment