दा संस्कार न्यूज़ 1 मार्च 2021
पवन भार्गव प्रधान संपादक
कूँडा जांगीर परिवार द्वारा श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया जी का जोशीला स्वागत किया गया
शिवपुरी कूँडा परिवार द्वारा ज्योतिराज सिंधिया का स्वागत किया गया एवं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कूँडा परिवार ने सिंधिया को बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार शिवपुरी आगमन पर धनंजय सोनू शर्मा ने हाईवे हाईवे पर अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया गया हरवंश बलोठिया एवं युवा नेता धनंजय सोनू शर्मा राहुल शर्मा एवं उनके अनेकों साथियों ने जोशीला स्वागत किया
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री गिर्राज दंडोतिया साथ में उपस्थित रहे एवं दंडोतिया जी ने उनके गृह निवास पर जाकर सब परिवार से भेंट की एवं भोजन ग्रहण किया
No comments:
Post a Comment