पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी आगमन पर कूँडा जाँगीर परिवार धनंजय सोनू शर्मा ने जोशीला स्वागत किया - The Sanskar News

Breaking

Sunday, February 28, 2021

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी आगमन पर कूँडा जाँगीर परिवार धनंजय सोनू शर्मा ने जोशीला स्वागत किया

              दा संस्कार न्यूज़ 1 मार्च 2021  
               पवन भार्गव प्रधान संपादक


कूँडा जांगीर परिवार द्वारा श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया जी का जोशीला स्वागत किया गया

शिवपुरी कूँडा परिवार द्वारा ज्योतिराज सिंधिया का स्वागत किया गया एवं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कूँडा परिवार ने सिंधिया को बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार शिवपुरी आगमन पर धनंजय सोनू शर्मा ने  हाईवे हाईवे पर अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया गया  हरवंश बलोठिया एवं युवा नेता धनंजय सोनू शर्मा राहुल शर्मा एवं उनके अनेकों साथियों ने जोशीला स्वागत किया
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री गिर्राज दंडोतिया साथ में उपस्थित रहे एवं दंडोतिया जी ने उनके गृह निवास पर जाकर सब परिवार से भेंट की एवं भोजन ग्रहण किया

No comments:

Post a Comment