ग्वालियर - मालनपुर से चॉकलेट भरकर हैदराबाद के लिए निकले ट्रक चालक को नकाबपोश बदमाशों ने गले पर चाकू अड़ाकर 5 हजार रुपए, तीन बैटरी लूट ली हैं। चालक की अंगुलियां भी तोड़ दी। वारदात गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी जौरासी घाटी की है। वारदात से पहले बदमाशों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा है। डंडे मार-मार कर उसकी अंगुलियां तोड़ दी हैं। घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नकाबपोश बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी। पर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी सुमित यादव पुत्र बृजेश यादव पेशे से ट्रक चालक है। गुरुवार को वह भिंड के मालनपुर से चॉकलेट भरकर हैदराबाद के लिए निकला था। अभी वह ग्वालियर बायपास से होते हुए जौरासी घाटी के पास पहुंचा ही था कि तभी उसके ट्रक में कुछ खराबी आ गई। कंपनी में कॉल कर वह मैकेनिक आने का इंतजार करने लगा। मैकेनिक को जब आने में समय लगा तो वह गाड़ी लॉक कर अंदर सो गया। रात करीब 1 बजे के लगभग 5 से 6 नकाबपोश बदमाश वहां पर पहुंचे और उसके गेट पर दस्तक दी। नकाबपोश बदमाश देखकर उसने गेट नहीं खोला तो बदमाशों ने कंडक्टर साइड के गेट में पत्थर मार कर उसका कांच तोड़ दिया। गाड़ी में अंदर आए बदमाशों ने चालक के गले पर चाकू अड़ा दिया। इसके बाद उसके पैसे छीनने लगे।

लुटेरों का विरोध करने पर ट्रक चालक को नकाबपोशों ने डंडे से जमकर पीटा। पीट-पीटकर उसकी अंगुलियां तोड़ दीं। इसके बाद इसके बाद बदमाश ट्रक चालक की जेब से 5 हजार रुपए, ट्रक की तीन बैटरी निकाल कर फरार हो गए।