गेहूं उपार्जन हेतु बनाए गए पंजीयन केन्द्रों के आॅपरेटरों का प्रशिक्षण आज - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 20, 2021

गेहूं उपार्जन हेतु बनाए गए पंजीयन केन्द्रों के आॅपरेटरों का प्रशिक्षण आज

 गेहूं उपार्जन हेतु बनाए गए पंजीयन केन्द्रों के आॅपरेटरों का प्रशिक्षण आज




शिवपुरी, 20 जनवरी 2021/ रवि विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 60 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 25 जनवरी से 25 फरवरी तक होंगे। सभी विकास खंडों में बनाए गए पंजीयन केन्द्रों पर नियुक्त किए गए ऑपरेटरों का प्रशिक्षण 21 जनवरी को 11 बजे जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। सभी को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

चयनित पंजीयन केन्द्रों में तहसील शिवपुरी में सेवा सहकारी संस्था लालगढ़, शिवपुरी, गढ़ीबरोद, धौलागढ़, कोटा, बिलोकलां, कुंवरपुर, विपणन सहकारी संस्था शिवपुरी, प्रा.कृषि साख सह.समिति मर्या.सतनवाड़ा, तहसील कोलारस में ग्राम संगठन देहरदागणेश, चंदेनी, लुकवासा, कुम्हरौआ, सेसई, खरई, कुलवारा, सेवा सहकारी संस्था पचावली, तहसील बदरवास में ग्राम संगठन पीरौठ, बिजरौनी, अटलपुर, बूढ़ाडोंगर, सेवा सहकारी संस्था अकाझिरी, बदरवास एवं जय मां दुर्ग स्व.सहायता समूह खरेह, तहसील करैरा में सेवा सहकारी संस्था टोड़ापिछोर, दिनारा, करैरा, खुदावली, कालीपहाड़ी, समौहा, ग्राम संगठन टीला एवं विपणन सहकारी संस्था करैरा शामिल है।

इसी प्रकार तहसील नरवर में सेवा सहकारी संस्था दिहायला, मगरौनी, नरौआ, सुनारी, ग्राम संगठन सीहोर, नल दमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर, तहसील पिछोर में सेवा सहकारी संस्था भौती, गरेठा, चिन्नौदी, ग्राम संगठन खोड़, करारखेड़ा, विपणन सहकारी संस्था पिछोर, ठाकुर बाबा स्व.सहायता समूह मल्हावनी, तहसील खनियांधाना में सेवा सहकारी संस्था गुडर, पिपरोदाउबारी, झालौनी, खनियांधाना, पीपलखेड़ा, राधिका स्व.सहायता समूह, ग्राम संगठन बालाजी स्व.सहायता समूह बामौरकलां, तहसील पोहरी में सेवा सहकारी संस्था बैराड़, झिरी, बूड़दा, बमरा, भटनावर, नदौरा, पिपरघार, विपणन सहकारी संस्था पोहरी शामिल है।

No comments:

Post a Comment