शिवपुरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में छात्र एवं छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है निबंध प्रतियोगिता - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 23, 2021

शिवपुरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में छात्र एवं छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है निबंध प्रतियोगिता

शिवपुरी में बच्चों की प्रतिभाओं को उभारने का काम कर रही हैं कैरियर ग्लो इंस्टिट्यूट



दा संस्कार न्यूज़ 23 जनवरी 2021

शिवपुरी ब्यूरो- 
शिवपुरी नगर वासियों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा का नहीं है कोई मोल, जीवन की भांति अनमोल CG इवेंट प्रजेंटेसन निबंध राइटिंग कम्पटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में बच्चों की प्रतिभाओं को उभारने का काम कर रही हैं।

कैरियर ग्लो इंस्टिट्यूट की संचालिका एकता शर्मा द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हैं की छोटे व बड़े बच्चों के लिए निबंध व राइटिंग कंपटीशन की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं जिसमें 21 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक एक से दो पेज का निबंध लिखित प्रतियोगिता में विषय: जीवन में शिक्षा की आवश्यकता अथवा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टॉपिक पर निबंध लिखकर कैरियर ग्लो इंस्टिट्यूट कमलागंज पुल के पास शिवपुरी में आकर रजिस्ट्रेशन फार्म भर सकते हैं। साथ ही निबंध के पेज भी जमा कर सकते हैं बच्चों की सकारात्मक सोच को कैरियर ग्लो इंस्टिट्यूट बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रतियोगिताऐं आयोजित करतीं रहती हैं। जिससे बच्चों में निखार तो आता ही हैं साथ ही उनकी प्रतिभायें अन्य दूसरे मंचों पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे शासकीय एवं अद्र्धशासकीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्रायें भाग ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment