शिवपुरी के इतिहास में पहली बार वीरा फाइट क्लब मार्शल आर्ट में सूरज ओझा एवं नैना शर्मा ने मारी बाजी - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 29, 2021

शिवपुरी के इतिहास में पहली बार वीरा फाइट क्लब मार्शल आर्ट में सूरज ओझा एवं नैना शर्मा ने मारी बाजी


शिवपुरी के इतिहास की अबतक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता जिसमे कुस्ती , बॉक्सिंग , मिक्स मार्सल आर्ट्स जिमनास्टिक्स की प्रतियोगिताओ का एक साथ आयोजन किया गया मास्टर बलबीर रावत ने बताया कि इसमें हरियाणा और म.प्र के बीच हुआ कुस्ती का महा मुकाबला हुआ जिसमें विजेता हुए गुरमीत पहलवान को वीरा फाइट क्लब के डायरेक्टर मास्टर बलवीर रावत द्वारा 31000 की ईनामी राशि दी । गई और दूसरा सबसे बडी फाइट MMA फाइट सूरज ओझा जो की शिवपुरी के अंतरराष्ट्रीय फाइटर हैं मिक्स मार्सल आर्ट्स के हरियाणा के मुकेश कुमार को एक किक में चित करके 11000 की इनामी राशि अपने नाम की और तीसरी फाइट नैना शर्मा जो कि शिवपुरी से जुडो में नेशन चैम्पियन हैं उन्होंने सोनिया को कांटे की टक्कर दे कर मुकाबला अपने नाम किया और मिक्स मार्सल आर्ट्स के मुकाबले भोपाल ओर शिवपुरी के खिलाड़ियों के बीच हुये प्रदीप रावत गोल्ड , उपेन्द्र गोल्ड , आर्यन सिंह सोनी गोल्ड ,महेंद्र सिल्वर कुस्ती में मोहित गोल्ड , संदीप गोल्ड , सतीश गोल्ड , मोहन सिल्वर सौरव सिल्वर सतपाल सिल्वर , बॉक्सिंग में अभिषेक रावत गोल्ड , नानक गोल्ड , मानवेन्द्र गोल्ड , अंश सिल्वर , राज भार्गव गोल्ड अभिषेक सोनी सिल्वर और शिवपुरी के रोहित ओर उनकी टीम द्वारा जिम्नास्टिक्स का शानदार प्रदर्सन किया । और पूरी टीम ने गोल्ड मैडल जीते ओर इस कायक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद वाजपेयी (SDM), जीतू राठखेड़ा जी ,गायत्री लिटोरिया( SI),नारायण रावत जी, यशपाल रावत जी , भूपेंद्र रावत जी , एकता शर्मा मेडम रहे । और पेटल एंड संस पडोरा द्वारा वीरा फाइट क्लब को 15000 की नगद राशि और सभी खिलाड़ियों को नगद पुरुस्कार दिया गया । एकता शर्मा CG EVENT’S AND SERVICES द्वारा पूरे कार्यक्रम को प्रयोजित किया गया ।प्रदीप रावत ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया व होसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी |

No comments:

Post a Comment