*भारतीय कलाकार संघ बी के सीरियल का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न*
आर्टिस्ट बेताल केन के निर्देशन में बन रही शॉर्ट फिल्म के कलाकारों को होटल शिवालय में किया अलंकृत।
ग्वालियर:-गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय कलाकार संघवी के सीरियल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भांडेर पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया जी, भारतीय कलाकार संघ राष्ट्रीय संयोजक श्री अंकुर पेंटर जी, विशिष्ट अतिथि श्री हरिओम गौतम जी(अध्यक्ष रमन शिक्षा समिति,),श्री देवेन्द्र जखैनिया जी(फायर ब्रिगेड ऑफीसर ग्वालियर), श्री जवाहर लाल जी (नगर निगम ग्वालियर),श्री आशीष चौहान जी (गोल्डन इवेंट संचालक),श्री नीरज जैन (राइजिंग स्टार) जी मौजूद रहे।
इस दौरान 80 से अधिक कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भी शिवम् यादव टोड़ा ने किया।
इस अवसर पर बी के सीरियल के मार्गदर्शक राजेश कुमार शर्मा जी "पुरोहित" (वरिष्ठ कवि एवं शिक्षक) निजी व्यस्तता के कारण वीडियो जारी कर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई और कलाकारों को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शित किया।
कार्यक्रम प्रायोजक केडी कुलदीप के डी अमित मंडेलिया, आर्टिस्ट पारस जादोन्न हेमंत आर्य ( संचालक बुन्देला डांस अकेडमी) आदेश यादव ( संस्कार कोचिंग )
सहित सोनू धाकड़ रिशभ दुबे टेस्टिंग डांस संचालक रवि छेत्री डांस गुरु, आदेश यादव संस्कार कोचिंग अकैडमी आदि जी पूरे समय उपस्थित रहे। इस अवसर पर भी के सीरियल के रीना अग्रवाल, शिविका अग्रवाल , रूद्रका अग्रवाल,अंशु पालिया ( समीर ), डिम्पल पालिया ( खुशी ) खुशी केन ,पुन्नू केन , राजकुमार पालिया,सोनू जाटव , बृजेश जाटव अजय जाटव , आनंद केन , कुलदीप केन ( के.ड़ी.डांस कोरियोग्राफर ),कृष्णा , रेम्बो छेत्री ( डांसर ),बॉबी कुशवाह अंजली गौतम अंजली सक्सेना पाराश जादौन श्रद्धा भदौरिया देव लोधी वैशाली राजपूत सरिता श्रीवास्तव ,तेजस्वी मोहित ( बुन्देला डांस क्लास)कंचन गुप्ता कृष्णा वंशकार ज्योति प्रीति गुप्ता आकाश मौर्य
देव राज रोहित मारिया राज गौड़ देव गौड़ राजा गौड़
,विवश कुमार झारखंड,कृष्णा दीपक राजपूत संदीप सुमन अमित मंडेलिया सूरज छोटू अलंकार हर्ष चेकुर हिमांशु कुशवाह सूरज राठौर ( कराटे चेम्पियन)विकाश भटनागर(डबरा )जोया डांसर ( डबरा )अंशु राठौर रोहित गुस्ताख शायर दतिया,कवि अक्षय दुबे भिंड,सचिन महरा, नीलू ( तानसेन नगर ) वर्षा शर्मा, सोना सपना अंशिका सिंह मोनिका सोनी,वेष्णवी भदौरिया मोहित जादौन अभिजीत राणा नितिंग सिकरवार आदित्य कुशवाह हर्ष वर्मा गरिमा पंकज राठौर अंगात वर्मा बॉबी माहौर ( मोटू भाई ) प्रेम राणा कुंमकुंम सेंगर सूरज कौशल अभिषेक राजोरिया अंशुल वर्षा रजक स्नेहा आदि कलाकारों को सम्मानित किया गया।इन सभी कलाकारों ने आने वाली शार्ट फिल्म फ़ौजी बनी बिटिया में अपनी कलाकारी दिखाई है।
इस अवसर पर पत्रकार मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें भारत सिंह चौहान ( पुष्पांजलि टुडे न्यूज़ संपादक ), हेमंत आर्य पुष्पांजलि टुडे न्यूज रिपोर्टर ) कुलदीप केन जी ( पुष्पांजलि टुडे न्यूज , सुरभि एक्सप्रेस न्यूज़ , डी. सि.एस.२४ न्यूज़ एडिटर ,रिपोटर )
कृतिका राठौर ( पुष्पांजलि टुडे न्यूज रिपोटर )
रश्मि चौहान ( पुष्पांजलि टुडे न्यूज रिपोटर ) आदि प्रमुख हैं।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि भांडेर पूर्व विधायक घनश्याम फिरौन यानी शॉर्ट मूवी के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नारी सशक्तिकरण पर लोगों को जागरूक करने के लिए भी के सीरियल द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही भारतीय कलाकार संघ के राष्ट्रीय संयोजक अंकुर पेंटर ने डायरेक्टर आर्टिस्ट बेताल केन के लिये ग्वालियर के उभरते हुए कलाकारों को मंच पर मौका देने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान अंकेश गोष्ठी छोटू दादा ने कई डायलॉग बोलकर लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। फौजी बनी बिटिया के विशेष सहयोगी राज पेंटर बुंदेलखंडी, मनीष ढाका राजस्थान, पालन पेंटर झांसी आदि की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment