शिवपुरी पिछोर महिला पटवारी ने लगाया युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप, आरोपी ने की दूसरी शादी - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 5, 2020

शिवपुरी पिछोर महिला पटवारी ने लगाया युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप, आरोपी ने की दूसरी शादी


 महिला पटवारी ने लगाया युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप 


शिवपुरी। जिले के पिछोर क्षेत्र में एक युवती के साथ एक युवक के द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसके अश£ील फोटो खींच लिए जिसके चलते आरोपी लगातार 4 वर्षों तक युवती के साथ समय-समय पर दुष्कर्म की घटना को डर दिखाकर अंजाम देता रहा। बताया गया है कि दुष्कर्म की शिकार युवती की सहेली पिछोर क्षेत्र की एक पटवारी महिला है और यह घटना उसी पटवारी महिला के भाई ने आईस्क्रीम खिलाकर अंजाम दिया है। मामले को लेकर युवती ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालबेहट जिला झांसी की एक 24 वर्षीय युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि वह 4 साल पहले छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर से पढाई करने आई थी। इस दौरान वह अपनी सहली के साथ किराए का कमरा लेकर रहने लगी।  एक दिन किशोरी का भाई रमाकांत शर्मा अपने दोस्त आकाश शर्मा उर्फ अफसर पुत्र राधाकृष्ण शर्मा निवासी करैरा को लेकर अपनी बहन से मिलने आया। उसके बाद रमाकांत की बहन कोचिंग चली गई और युवती कमरे पर अकेली थी। तभी आरोपी आकाश शर्मा आया और उसने युवती को आईसक्रीम लाकर दी। जैसे ही युवती ने आईसक्रीम खाई वह बेसुध हो गई और आरोपी ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। रेप के बाद आरोपी ने अपने मोबाईल से उसके अश£ील फोटो और वीडियों भी बना ली। उसके बाद आरोपी ने युवती को फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और लगातार उसके साथ संबंध बनाने लगा।

ब्लेकमेल पर चार लाख सत्तर हजार हडपने का लगाया आरोप 

युवती का आरोप है कि उसके बाद जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी शादी करने तैयार हो गया। इस दौरान युवती की नौकरी लग गई और वह पटवारी बन गई। पटवारी बनते ही आरोपी लगातार युवती को अपने साथ कही भी ले जाता और उसके साथ लगातार संबंध बनाता रहा। कुछ दिन बात आरोपी ने अपने पिता का कोई केस होने की बात कहकर अलग अलग समय में 4 लाख 70 हजार रूपए भी ले लिए। जब युवती ने शादी के लिए ज्यादा जोर डाला तो आरोपी उसे अपने साथ लेकर यूपी गया और वहां पर 100 रूपए के स्टाम्प पर युवती से नोटरी के जरिए शादी कर ली।  उसके बाद आरोपी लगातार युवती से दुरियां बनाता गया और धीरे धीरे करके उसने युवती से बात करना बंद कर दी। जब बीते रोज युवती ने युवक की सुध ली तो सामने आया कि उक्त युवक ने 30 नबंबर 2020 को दूसरी शादी कर ली है। जिसपर से युवती ने अपने आप को ठगा हुआ देखकर इस मामले में पुलिस अधीक्षक की शरण ली। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल एफआईआर के आदेश दिए। जिसपर से उक्त युवती ने तत्काल सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

No comments:

Post a Comment