समाधान दिवस: शिकायत का निस्तारण नहीं करने वाले राजस्व निरीक्षक पर कार्रवाई का निर्देश
समाधान दिवस: शिकायत का निस्तारण नहीं करने वाले राजस्व निरीक्षक पर कार्रवाई का निर्देश
उत्तर प्रदेश शिकायत की गुणवत्तापूर्वक निस्तारण नहीं होने की जानकारी पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने सम्बंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए हफ्तेभर में दोबारा निस्तारण का निर्देश दिया। वह सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को सदर तहसील में शिकायत सुनने पहुंचे थे। सुनवाई के दौरान कंदवा के सुभाष चंद्र वर्मा ने शिकायत की थी कि उनके पिता द्वारा दाखिल पैमाइश सम्बंधित मामले का निस्तारण राजस्व निरीक्षक राजेश राम ने नौ माह से नहीं किया। इस पर मंडलायुक्त ने राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए डीएम को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में निस्तारित मामलों के वादियों से फोन पर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली हुई तो स्थानीय स्तर पर कार्रवाई के साथ शासन में भी शिकायत की जाएगी। इस दौरान आईजी विजय सिंह मीणा भी थे।
सरकारी व रास्ते की जमीन से कब्जे को हफ्तेभर में खाली कराएं
डीएम कौशलराज शर्मा तथा एसएसपी अमित पाठक ने राजातालाब के सभाकक्ष में फरियादियों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की हिदायत दी। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करते समय पाया कि जिला गन्ना अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई (नहर) सम्पूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित हैं। इस पर उन्होंने स्वयं पंजिका में अनुपस्थिति दर्ज करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। कल्याणपुर के दीपक कुमार की शिकायत पर सरकारी जमीन, रास्ते की जमीन, खेल का मैदान तथा पोखरी की जमीन से हफ्तेभर में कब्जा हटाने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने जारी किया स्पष्टीकरण, लगाई फटकार
पिंडरा। पिंडरा तहसील पर सुनवाई के दौरान एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश के सामने भदेवली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांव में बने संपर्क मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। एक दर्जन बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के मौके पर नहीं होने पर एसडीएम ने स्पष्टीकरण जारी करने के साथ सड़क निर्माण का निर्देश दिया। जगदीशपुर निवासी शेषधर मिश्र ने कुटुंब रजिस्टर की नकल लेने और नाम जोड़ने के लिए बीडीओ के निर्देश पर भी चार माह से नकल न देने की शिकायत की। सुविधा शुल्क मांगने का भी आरोप लगाया। इसपर एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। पैमाइश के कई मामले सामने आने पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि सरकारी जमीन से कब्जा हटाने और सीमांकन के लिए कार्रवाई करें।
363 मामलों में 33 का निस्तारणसं
पूर्ण समाधान दिवस में सदर तहसील पर 136, राजातालाब तहसील पर 118 तथा पिंडरा तहसील पर 109 सहित 363 में से 07, 12 व 14 सहित 33 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए एक सप्ताह के अंदर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment