शिवपुरी पुलिस की नव वर्ष आगमन पर समस्त जिले वासियों से अपील - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 30, 2020

शिवपुरी पुलिस की नव वर्ष आगमन पर समस्त जिले वासियों से अपील

 शिवपुरी पुलिस की नव वर्ष आगमन पर समस्त जिले वासियों से अपील ।



पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा जन साधारण को सूचित किया जाता है कि नव वर्ष के आगमन पर सभी लोगों व्दारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये सुरक्षा के साथ नव वर्ष का स्वागत करें । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने आम जन से अपील की है कि ।

1 मोटर सायकल पर तीन सबारी न चलें ।

2 शराब पीकर वाहन न चलायें ।

3 सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन करते हुये डीजे चालायें ।

4 रात्री के समय अनावश्यक न घूमें ।

5 रात्री मे अवश्यक होने पर ही घर से निकलें एवं मास्क अवश्य लगायें ।

6 रात्री के समय आतिसबाजी न चलायें ।

7 सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पलन करें ।

8 कोविड-19 के नियमों का पलन करें ।

9 होटल संचालक हॉल की क्षमता से आधे लोगों को ही प्रवेश दें ।

उक्त नियमों का पालन न करने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

No comments:

Post a Comment