पंचायत के चुनाव से पहले विकास के मसीहा बनकर जनता के बीच चेहरा हुए शर्मा
संस्कार न्यूज़ शिवपुरी 11/012/2020
शिवपुरी जिले की तहसील बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर के निवासी पंडित नरहरिप्रसाद शर्मा जी के पुत्र पंडित गौरव शर्मा ने कहा कि मैं ग्राम पंचायत बामौर के मतदाता भाइयों से कहना चाहता हूं की जैसा विकास कराना चाहते हो वैसा विकास पंचायत चुनाव से पहले ही करा सकते हैं शर्मा ने कहा कि मेरा एक ही कहना है कि अगर पंचायत में सामान्य सीट आने पर मुझे ग्राम पंचायत बामौर निर्दलीय सरपंच ग्राम पंचायत बामौर चुनती है तो पंचायत के मेरे मतदाता भाई लिखते प्रमाणित करा ले जैसा पंचायत चाहेगी मैं वैसा विकास करने के लिए तैयार हूं श्री शर्मा ने कहा कि विकास कार्य में बजट चाहे कुछ भी हो हर बजट को पूरा करने के लिए तैयार हूं
No comments:
Post a Comment