पंचायत के चुनाव से पहले विकास के मसीहा बनकर जनता के बीच चेहरा हुए शर्मा - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 11, 2020

पंचायत के चुनाव से पहले विकास के मसीहा बनकर जनता के बीच चेहरा हुए शर्मा

 पंचायत के चुनाव से पहले विकास के मसीहा बनकर जनता के बीच चेहरा हुए शर्मा


संस्कार न्यूज़ शिवपुरी 11/012/2020


शिवपुरी जिले की तहसील बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर के निवासी पंडित नरहरिप्रसाद शर्मा जी के पुत्र पंडित गौरव शर्मा ने कहा कि मैं ग्राम पंचायत बामौर के मतदाता भाइयों से कहना चाहता हूं की जैसा विकास कराना चाहते हो वैसा विकास पंचायत चुनाव से पहले ही करा सकते हैं शर्मा ने कहा कि मेरा एक ही कहना है कि अगर पंचायत में सामान्य सीट आने पर मुझे ग्राम पंचायत बामौर निर्दलीय सरपंच ग्राम पंचायत बामौर चुनती है तो पंचायत के मेरे मतदाता भाई लिखते प्रमाणित करा ले जैसा पंचायत चाहेगी मैं वैसा विकास करने के लिए तैयार हूं श्री शर्मा ने कहा कि विकास कार्य में बजट चाहे कुछ भी हो हर बजट को पूरा करने के लिए तैयार हूं

No comments:

Post a Comment