तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, November 19, 2020

तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस ।

द संस्कार न्यूज 19/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुुरी - कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सीएम किसान कल्याण योजनांतर्गत संबंधित कार्यक्षेत्र की प्रगति अत्यंत न्यूनतम होने पर जिले के आठ प्रभारी तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है।
कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने की दिशा में संबंधित के विरूद्ध म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी तहसीलदारों को जारी कारण बताओ नोटिस में करैरा के श्री जी.एस.वैरवा, बैराड के श्री राजेन्द्र कुमार जोशी, पोहरी के श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर, पिछोर के दिनेश चैरसिया शामिल है। जबकि नायब तहसीलदारों में खोड की सुश्री ज्योति लक्षाकार, दिनारा के राजेन्द्र कुमार जाटव, करई की श्रीमती रूचि अग्रवाल, छर्च के श्री विजय कुमार शर्मा शामिल है।

No comments:

Post a Comment