शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 28, 2020

शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण ।

द संस्कार न्यूज 28/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - कलेक्टर श्री अक्षय कुमार के निर्देशन में शनिवार को तहसीलदार श्री बी.एम.कुशवाह द्वारा ग्राम नोहरीखुर्द में स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 494 से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। इस मौके पर नगर पालिका अधिकारी, नगर निरीक्षक कोतवाली श्री बादाम सिंह यादव आदि उपस्थित थे।
ग्राम नोहरीखुर्द में मेडीकल कालेज के पीछे सरकारी भूमि सर्वे क्रमांक 494 पर पुजारी द्वारा अवैध कब्जा करके आश्रम, झोपड़ी, पक्की दीवारों को बनाकर कब्जा किया गया था। तहसीलदार शिवपुरी ने बताया कि टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तत्काल कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment