अमानक कीटनाशी का जिले में भण्डारण, क्रय-विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित किया गया। - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 28, 2020

अमानक कीटनाशी का जिले में भण्डारण, क्रय-विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित किया गया।

द संस्कार न्यूज 28/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -जिले के कीटनाशक विक्रेता विश्नोई बीज भण्डार ए.बी.रोड की कीटनाशी दवा इमिडा क्लोरोपिड 17.8 प्रतिशत (एसएल) का नमूना प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया था। परीक्षण में कीटनाशी दवा अमानक पाए जाने के कारण संबंधित कीटनाशी दवा इमिडा क्लोरोपिड का जिले में भण्डारण, क्रय-विक्रय एवं परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित की गई है।

No comments:

Post a Comment