आबकारी एवं पुलिस द्वारा जप्त 29 राजसात वाहनों का टेण्डर द्वारा निराकरण । - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 20, 2020

आबकारी एवं पुलिस द्वारा जप्त 29 राजसात वाहनों का टेण्डर द्वारा निराकरण ।

द संस्कार न्यूज 20/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - शिवपुरी जिले मे आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के अंतर्गत मदिरा के अवैध परिवहन में जप्तशुदा, राजसात किये गये वाहनो के निर्वतन हेतु सीलबंद निविदायें आमंत्रित कर गुरूवार को जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में टेण्डर निराकरण समिति के समक्ष कार्यवाही की गई। जिसमें 29 राजसात वाहनों का टेण्डर द्वारा निराकरण कर राजस्व प्राप्त किया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 42 वाहनों पर कुल 39 टेण्डर लिफाफे प्राप्त हुये। सभी प्राप्त 39 टेण्डर लिफाफों को खोला गया। कुल 42 राजसात वाहनों में से 29 वाहनों पर प्राप्त कुल 39 टेण्डर ऑफरों में से ऑफसेट मूल्य से अधिक प्राप्त उच्चतम ऑफरों को मौके पर टेण्डर निराकरण समिति द्वारा स्वीकृत किया गया। इस प्रक्रिया मे 29 वाहनों की ऑफसेट प्राइज राशि 05 लाख 2 हजार 600 रूपए के विरूद्ध राशि 5 लाख 60 हजार 818 रूपए का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ। जो 11.58 प्रतिशत अधिक है।

No comments:

Post a Comment