विधानसभा उपनिर्वाचन 2020कलेक्टर ने की मतदाताओं से अपील, कोविड से सुरक्षा के लिए मतदान केंन्द्रों पर की जा रही है व्यवस्था, सभी मतदाता करें मतदान । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, November 1, 2020

विधानसभा उपनिर्वाचन 2020कलेक्टर ने की मतदाताओं से अपील, कोविड से सुरक्षा के लिए मतदान केंन्द्रों पर की जा रही है व्यवस्था, सभी मतदाता करें मतदान ।

द संस्कार न्यूज 02/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - विधानसभा उप चुनाव में सभी मतदाताओं से मतदान का आग्रह करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा है कि डरें नहीं, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत हर मतदान केन्द्र पर कोविड-19 से बचाव के लिये पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि 3 नवम्बर को मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनें और अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। मतदान करना हर मतदाता का अधिकार है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने अपील जारी करते हुए मतदाताओं तक संदेश पहुँचाया है कि मतदान केन्द्र को सैनिटाइज किया जा रहा है। मतदान केन्द्र पर मतदाता के लिये साबुन, पानी और सेनेटाइजर का इंतजाम रहेगा। जो मतदाता मास्क लगाकर नहीं आयेंगे, उन्हें मास्क मुहैया कराए जायेंगे। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हर मतदाता के तापमान (थर्मल स्क्रीनिंग) की जाँच की जायेगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि 3 नवंबर को मतदान किया जाएगा। मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकते हैं। सभी जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं और मतदान अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment