न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - आगामी नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु ईव्हीएम की एफएलसी 16 नवम्बर को दोपहर 01 बजे शासकीय पोलिटेक्निकल काॅलेज छत्री रोड शिवपुरी में आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एफएलसी के पूर्व आवश्यक कार्य किए जाने हेतु निर्देश दिए है।
अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईव्हीएम की एफएलसी के कार्य को संपादित कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ईसीआईएल के इंजीनियरों को ठहरने के लिए रेस्ट हाउस शिवपुरी में दो कक्ष 15 नवम्बर से कार्य समाप्ति तक आरक्षित किए जाए। एफएलसी समाप्ति तक शासकीय पोलिटेक्निकल काॅलेज छत्री रोड़ शिवपुरी के गेट पर फ्रेम, मेटल डिटेक्टर लगाया जाए। एफएलसी कार्य हेतु नियोजित किए गए शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग पोलिटेक्निकल काॅलेज में कराई जाए। ईव्हीएम स्टोर रूम को प्रतिदिन एफएलसी समाप्ति तक सेनेटाईज करने व स्टोर रूम पर लैडलाईन कनेक्शन मय ब्राॅडबैंड लगाने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment