चोरी की 12 मोटरसायकल बरामद कर चोरों को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Monday, November 9, 2020

चोरी की 12 मोटरसायकल बरामद कर चोरों को दबोचा

दिनांक 09.11.2020
शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी की 12 मोटरसायकल बरामद कर चोरों को दबोचा
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा विधानसभा उप-चुनाव 2020 व आने वाले दीपावली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चैकिंग कराए जाने हेतु निर्देश दिये थे, चैकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चन्देल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय पिछोर श्री देवेन्द्र कुशवाह के कुशल मार्गदर्शन में कल दिनांक 08.11.2020 को दोपहर करीब 02 बजे भरसूला तरफ से  आती हुई एक मोटरसाइकल एच.एफ. डीलक्स जिस पर कोई नम्बर नहीं पडा था, रोकी गई तो मोटरसाइकल पर  दो व्यक्ति बैठे थे वो चैकिंग प्वांइट से मय मोटरसाइकल के  भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे चैकिंग प्वाइंट पर उपस्थित फोर्स के व्दारा बमुश्किल रोका गया, उनके नाम पता पूछे तो उन्होंने अपना नाम अजय लोधी पुत्र रामसिंह लोधी उम्र 23 साल निवासी गरेंठा थाना पिछोर दूसरे पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कल्ला उर्फ प्रेमकुमार पुत्र जमुनादास लोधी उम्र 20 साल निवासी प्रतापपुरा थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी का रहने वाला बताया, मोटरसाइकल के कागजात मांगने पर कागजात न होना बताया संदेह के आधार पर मोटरसाइकल के इंजन नंबर व चेचिस नंबर चैक किये गये तो थाना बामौरकला के अपराध क्रमांक 143/2020 धारा 379 भादवि में चोरी गई  HERO HF DELUX मोटरसाइकल क्रमांक MP33MH9159 होना पायी गई, जिससे आरोपीगणों से उक्त मोटरसाइकल जप्त कर आरोपीगणों से पूछताछ की गई तो दोनों आरोपीगणों ने अपने साथी सुखराम पुत्र श्यामलाल रजक उम्र 23 साल निवासी भरसूला थाना बामौरकला ने थाना बामौरकला के अपराध क्रमांक 151/2020 धारा 379 भादवि में भी चोरी गई मोटरसाइकल HONDA SHINE क्रमांक  MP67 MB6332 को भी ग्राम दिदावनी से चोरी करना बताया तथा उसके अलावा थाना पिछोर, खनियाधाना, भौती, चन्देरी व ललितपुर से भी करीब 10 मोटरसाइकिलें चोरी करना बताया उनमें से थाना पिछोर से दो मोटरसाइकिलें, एक मोटरसाइकल पेशन प्रो क्रमांक MP33MD0645 ,एक मोटरसाइकल HF DELUX क्रमांक MP33MQ0310 तथा थाना खनियाधाना क्षेत्र के गांव मुहारी से एक मोटरसाइकल HF DELUX क्रमांक MP33ML6653 , थाना भौंती कस्बा से एक मोटरसाइकल पेशन प्रो UP94 M5403 ,थाना चन्देरी क्षेत्र से एक हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो UP94J3294 तथा एक मोटरसाइकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो व एक हीरो होण्डां स्पलेंडर बिना नंबर की जिसका चेचिस नंबर MBLHA10EE8HM04220 व इंजन नंबर HA10EA8HM08626 , एक हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाईकिल बिना नंबर की चेचिस नंबर घिसा हुआ, इंजन नंबर HA11EFC9M06849,तथा ललितपुर से तीन मोटरसाइकिलें एक हीरो एच एफ डीलक्स बिना नंबर की जिसका चेचिस नंबर MBLHA11AEE9C69459 इंजन नंबर HA11EFE9D01183, एक हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाईकिल बिना नंबर की जिसका चेचिस नंबर MBLHA11ARF4M02781 व इंजन नंबर HA11EHF4M03606, एक हीरो होण्डा पेशन प्रो बिना नंबर चेचिस नंबर MBLHA10AHAGF43582 इंजन नंबर HA10EDAGF36529, आरोपीगणों से कुल 12 मोटरसाइकिलें चोरी करना बताया व उक्त सभी मोटरसाइकिलें कीमती करीबन 6 लाख रुपये की आरोपीगणों से उनके घरों से जप्त की गई हैं। इसके अलावा भी आरोपीगण कल्ला लोधी व अजय लोधी ने थाना भौंती क्षेत्र के ऊमरी खुर्द मोड से करीब दो माह पूर्व एक सेकेटरी से शाम करीब 6 बजे 60 हजार रुपये छींनना भी स्वीकार किया है, जिसमें थाना भौंती के अपराध क्रमांक 257/2020 धारा 392 भादवि व 11,13 MPDPK एक्ट में भौंती पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपीगण आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं आरोपीगण कल्ला लोधी व अजय लोधी पूर्व में भी चोरी,लूट,अवैध शराब तश्करी के मामलों में पिछोर, खनियाधाना व बसई क्षेत्र में पकडे गए हैं। 

उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार करने व माल बरामदगी में थाना प्रभारी बामौरकला रामेन्द्र सिंह चौहान, उप निरीक्षक संजीव पवार थाना (पिछोर),सउनि0 कल्याण सिंह कुशवाह, प्र0आर0 896 मुवीनउद्दीन काजी, आर0 चन्द्रभान अहिरवार, आर  राधेश्याम जादौन, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर फिरोज खान, आर ओमप्रकाश राठौर, आर विकाश दुबे, आर नन्दकिशोर शाक्य, आर चा मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment