न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -जिला चिकित्सालय शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित आईसीयू वार्ड में आग लगने की घटना हुई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस घटना की विस्तृत जांच हेतु मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। मजिस्ट्रियल जांच हेतु सहायक कलेक्टर श्रीमती काजल जावला को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आमजनों को सूचित किया जाता है कि घटना के समय जो आमजन स्थल पर मौजूद थे। इस संबंध में कोई जानकारी होने पर वह जांच अधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराएं। आमजन घटना के संबंध में 5 अक्टूबर तक कलेक्टर कार्यालय स्थित निर्वाचन शाखा में सहायक कलेक्टर कक्ष में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपने कथन दर्ज करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment