विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है प्रेरित । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, October 24, 2020

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है प्रेरित ।

द संस्कार न्यूज 24/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसी उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। ताकि सभी वर्गों के लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डालें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल श्री एच.पी.वर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिसमें विभिन्न विभागों का समन्वय भी देखा जा सकता है। स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर संदेश देना या रंगोली, मेहंदी और दीवार लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहीं हैं। स्वसहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को मतदान का महत्व बता रही हैं। शनिवार को भी यह अभियान जारी रहा। अलग-अलग ग्राम पंचायत और विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाता जागरूकता के नारे के साथ रैली निकाली गई, जिसमें आमजनों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

No comments:

Post a Comment