बैराड। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीकलां निवासी एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। जिसकी शिकायत पीडि़त युवक ने थाने में की। जिस पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बनवारी पुत्र नक्टू आदिवासी निवासी देवरीकलां का विवाद कल्ला अदिवासी से चला आ रहे था। इसी विवाद के चलते बीते रोज जब बनवारी अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी कल्ला और उसका एक मित्र मस्तराम आदिवासी आया और उसे मां बहन की गंदी-गंदी गलियां देने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने बनवारी की लात घूसों से मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।