न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - विधानसभा उपनिर्वाचन पोहरी एवं करैरा के लिए दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता पूर्वक मतदान करने एवं मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा स्तर पर समिति का गठन कराना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे। सदस्य के रूप में उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण शिवपुरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री राजेन्द्र मजेजी सचिव मंगलम् संस्था शिवपुरी, प्रो.दिनेश शर्मा पी.जी.काॅलेज, श्री पवन वशिष्ठ राज्य स्तरीय शतरंज खिलाड़ी, दिव्यांग बंधु, श्री रामधुन राठौर अध्यक्ष सिद्धेश्वर महाराज विकलांग कल्याण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति को बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment