समय-सीमा की समीक्षा बैठक आयोजित । - The Sanskar News

Breaking

Monday, October 12, 2020

समय-सीमा की समीक्षा बैठक आयोजित ।

द संस्कार न्यूज़ 12/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी समय-सीमा पत्रों के निराकरण पर ध्यान दें। साथ ही उन्होंने निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन के लिए सौंपे गए दायित्वों के प्रति सतर्क रहें।
स्वीप गतिविधियों के संबंध में उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता निर्वाचन में भाग लें और अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलायें। मतदाता जागरूकता की थीम पर प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन करके ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में भी वोटर अवेयरनेस फोरम गठित करें।
जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी.वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि एसएसटी व एफएसटी की टीम भी सतर्कता से काम करें। उन्होंने बैठक में मतदान दलों का प्रशिक्षण, स्वीप गतिविधि, एमसीएमसी के कार्य, मतदान केंद्रों पर व्यवस्था आदि के सम्बंध में चर्चा की।

No comments:

Post a Comment