विश्व हाथ धुलाई दिवस पर एम्बेड टीम ने गाँव गाँव जा कर आँगनवाडियों पर बच्चों के हाथ धुलाते हुए दिया स्वच्छता का सन्देश । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, October 15, 2020

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर एम्बेड टीम ने गाँव गाँव जा कर आँगनवाडियों पर बच्चों के हाथ धुलाते हुए दिया स्वच्छता का सन्देश ।

द संस्कार न्यूज़ 15/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - विश्व हाथ धुलाई दिवस पर मलेरिया उन्मूलन की दिशा में कार्यरत एम्बेड टीम द्वारा गाँव गाँव में आँगनवाड़ियों पर जाकर बच्चों व ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के साथ साथ गन्दगी से होने वाली बीमारियों व हाथों को साबुन से धोने के महत्त्व को समझाया। शिवपुरी जिले में गोदरेज के सहयोग से फेमिली हेल्थ इंडिया व जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ए. एल. शर्मा के मार्गदर्शन में जिले को मलेरिया मुक्त बनाने हेतु क्रियान्वित एम्बेड परियोजना के तहत लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रयासों के इसी क्रम में गंदगी व गंदे हाथों के कारण होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से एम्बेड टीम द्वारा आज विश्व हाथ धुलाई दिवस पर परियोजना क्षेत्र में विशेष हाथ धुलाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर टीम के सदस्य विवेक, महेश, हरगोविंद, चन्दन, केशव, रियाज, सतेन्द्र, सुधीर, विजय एवं दीपक द्वरा ब्लाक खनियाधाना व पिछोर के ग्राम गूडर, झाल्कोई, हिदोरा खेडी, अमुहाय, किशनपुरा, अड़ाय रामनगर, धोर्रा, गनेश खेडा, तिन्धारी, चांदवानी एवं सिरसा की आँगनवाड़ियों में जा जाकर ग्रामवासियों को गन्दगी व गंदेपानी से होने वाले बीमारियों के विषय में बताया और साथ ही साथ आँखों से ना दिखने वाली हाथों में छिपी गन्दगी को प्रदर्शन के माध्यम से दिखा कर बच्चों व ग्रामीणों को साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया द्य इस दौरान ग्रामीणों को समझाईश दी गयी कि किसी भी खाने की बस्तु को छूने या भोजन करने से पूर्व साबुन से हाथ अवश्य धोने की आदत डालें तभी हम बीमारियों से बच सकतें हैं ।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गाँव में बच्चों व ग्रामीणों को हाथ धोने के तरीके को, साबुन से हाथ धुला कर समझाया गया तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हाथों को समय समय पर साबुन से धोते रहने के विषय में विस्तार से समझाया गया।
इस दौरान अलग अलग गाँव की आँगनवाडियों पर जाकर टीम द्वारा लगभग 200 बच्चों के हाथ धुलवाए गए और उन्हें साबुन व सेनेटाईजर के उपयोग तथा जीवन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम के अंत में “भोजन से पहले शौच के बाद धोएं हाथ साबुन के साथ” नारे के साथ समुदाय को नियमित रूप से हाथों की सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया।

No comments:

Post a Comment