गांवों में शराब की अवैध दुकानदारों के हौसले बुलंद आबकारी की चुप्पी। - The Sanskar News

Breaking

Saturday, October 3, 2020

गांवों में शराब की अवैध दुकानदारों के हौसले बुलंद आबकारी की चुप्पी।

गांवों में शराब की अवैध दुकानदारों के हौसले बुलंद आबकारी की चुप्पी।


 शिवपुरी -  जिले के कोलारस तहसील तेंदुआ थाना क्षेत्र में शराफ की अवैध दुकानों के गांव  गांव में बिकने लगी है तेंदुआ थाना पुलिस को  आबकारी पखवाड़ा पहले शुरू होने के बाद कई ग्रामीण क्षेत्र में कई दर्जन अवैध शराब की दुकानें संचालित होने लगी है। जबकि उन दुकानों को उस जगह का कोई नक्शा नहीं है। मगर आबकारी पुलिस की  ग्रामीण क्षेत्र तेेेेेेंदुआ थाना क्षेत्र में गुपचुप से अवैध शराब बेची जा रही है। जिन पर आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जानकारी के अनुसार कोलारस तहसील तेंदुआ थाना क्षेत्र में गांव गांव में दुकानें सरकारी संचालित हो रही है। मगर इनकी शाखाएं हर ग्राम ढ़ाणियों में मिलेगी। अधिकृत शराब के ठेकेदार उनको लाईसेंसधारी दुकानों से शराब अपनी गाड़ी में सप्लाई धड़ल्ले से बिना रोक टोक के करते हैं। जब कि नियमानुसार जहां पर दुकानें आवंटित है, उसी दुकानों पर शराब की बिक्री होनी चाहिए। मगर अधिकृत शराब ठेकेदार पुलिस आबकारी के अधिकारियों से सांठ-गांठ करके कई दर्जन अवैध शराब की दुकानों की शाखाएं खोल दी है। कस्बे के कई गांवों में भी रात को आठ बजे बाद भी शराब बेची जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी समय अवैध दुकानों से शराब बेचते रहते हैं। कई जानकारों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र जहां पर लाईसेंसधारी दुकानें नहीं है, वहां के सेल्समेन अधिक राशि में शराब की बिक्री करते हैं एवं अधिकृत ठेकेदार को सिर्फ उनको कमीशन ही देता है, पुलिस आबकारी विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने के कारण कई गांवों में कच्ची हथकड़ी शराब बेचते हैं, शराबकी लाईसेंस की दुकानें संचालित हो रही है। फिर भी जहां पर अवैध शराब की दुकानों की शिकायत मिलती है तो तुरन्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है। मगर तेेेेेेंदुआ थाना क्षेत्र में अभी तक अवैध शराब की दुकानें संचालन पर कोई  अर्यवाही नहीं हुई।


आबकारी विभाग का है यह कार्य


^अवैधशराब की दुकानें संचालित होने पर इन दुकानों पर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी आबकारी पुलिस की है। यदि कोई विशेष परिस्थिती हो तो आबकारी पुलिस द्वारा सुचना देने पर उनका सहयोग कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment