न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - जिले के पोहरी विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन व एसडीएम पोहरी श्री जे.पी.गुप्ता के मार्गदर्शन व स्वीप प्रभारी सीईओ पोहरी श्री शैलेन्द्र आदिवासी तथा स्वीप सहयोगी श्री श्याम बिहारी वर्मा व श्री अजय शंकर त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में प्रभारी तहसीलदार श्री आर.के जोशी द्वारा स्वीप गतिविधियों का शुभारंभ कर मास्टर टेनर्स के साथ स्वीप रथ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया गया।
मास्टर ट्रेनर श्री पातीराम आदिवासी व श्री आर.पी.जाटव द्वारा रथ के माध्यम से ककरौआ, बूढदा, श्रीपुरा, गोवर्धन, गणेशखेडा, खैरारा बनवारीपुरा, देवपुरा आदि ग्रामों में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया। इसमें इनके द्वारा महिला, पुरूष व युवा मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक सावधानियां बताई गई तथा उन्होंने बताया गया कि जो मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं एवं जो दिव्यांग मतदाता हैं तथा जो कोविड-19 से संक्रमित मतदाता हैं उन्हें घर पर ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान करने का अधिकार होगा। यह मतदान चलित मतदान दल के द्वारा पोस्टल बैलेट की तरह करवाया जाएगा। इसके लिये बीएलओ के माध्यम से लोग अपनी सहमति एवं असहमति प्रदान कर सकते हैं। जो सहमति प्रदान करेंगे उन्हें चलित मतदान दल के द्वारा मतदान कराया जायेगा। यह प्रक्रिया पुलिस व प्रशासन की निगरानी में गोपनीयता का ध्यान रखते हुए सम्पन्न की जायेगी। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।
No comments:
Post a Comment