द संंस्का न्यूज़़ 08/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
नई दिल्ली -आप कहीं नकली आधार का तो इस्तेमाल नहीं कर रहे और इस वजह से कई सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के बाद भी आपको उसका लाभ नहीं मिल पा रहा नकली आधार सुनकर आपका चौंकना लाजमी है पर ये सच है कि आधार भी नकली हो सकता है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई कह रही है। यूआईडीएआई का कहना है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है। बहुत हद तक संभव है कि आपको आधार नंबर के नाम पर कोई फेक नंबर बता दिया गया हो। इसलिए अथॉरिटी किसी भी आधार नंबर को वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराती है।
No comments:
Post a Comment